लोकेशन सारथल
रिपोर्टर मोहन लाल नागर
छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के सारथल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक पुलिस ने भावपुरा में अवैध हथकड़ कच्ची शराब के खिलाफ द्दापामार कार्रवाई की जिसके बाद से हीअवैध कच्ची शराब का धंधा करने वालो में ह्डकप मच गया हैडकाटेबल अशोक यादव, कांस्टेबल रमेशचद जाट, अशोक सुमन, कांस्टेबल सुजान सिहं गुर्जर ने बताया कि पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम अचानक भावपुरा क्षेत्र में अलग अलग दो जगह छापा मारकर भावपुरा निवासी बालचन्द लोधा पुरुषोतम भील के पास कच्ची शराब पकड़ी एव कच्ची शराब बनाने की भडिया तोडी मे सौ लीटर वॉश नष्ट की पुलिस ने 6 लीटर कच्ची शराब को भी मौके से जब्त किया ।