सारथल : राष्ट्रीय राजमार्ग 752 बारां -अकलेरा मार्ग पर सारथल घाटी हादसों के लिये डेंजर ज़ोन बनती जा रहीं है गुरूवार रात्रि दस बजे के लगभग छिपाबड़ोद से अकलेरा की और जा रहा ट्रोला घाटी क्षेत्र में ढलान पर ब्रेक फैल होने से पलट गया सारथल पुलिस थाना द्वितीय प्रभारी हरि शंकर नागर ने बताया की गुरूवार रात्रि दस बजे के लगभग सारथल घाटी पर मक्का की बोरी से भरा ट्रोला दुर्घटनाग्रस्त होने की सुचना मिली जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुऐ मौके पर पहुँचे जंहा ड्राइवर व खलासी सुरक्षित पाये गये जंहा ट्रोला ड्राइवर देवकल्याण से पूछताछ में पाया की घाटी से उतरते हुऐ ट्रॉले के ब्रेक फैल होने से घाटी के घुमाव पर पलट गया ट्रॉले में मक्का की बोरी भरी हुई थी जो छिपाबड़ोद अनाज मंडी से गुजरात जा रहा था!

बिना सुरक्षा दीवार के है घाटी क्षेत्र

सारथल घाटी क्षेत्र की डेढ़ किलोमीटर के घाटी क्षेत्र में आये दिन होने वाले हादसों में सबसे ज्यादा मामले ब्रेक फैल होने के सामने आते है डेढ़ किलोमीटर के घाटी क्षेत्र में बिना संकेत के इक्कीस घुमाव व बिना सुरक्षा दीवार की सौ मीटर गहरी खाई वाहन चालकों को भयभीत कर देती है जिसमें अत्यधिक मामले सर्दी के सीजन की धुंद में सामने आते है फिर भी जिम्मेदार विभाग सुध लेने को तैयार नहीं