सारथल बैक में आए दिन रूपए नही होने से लोग हो रहे परेशान ।
रिर्पोट मोहन नागर
सारथल । कस्बे में ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा मैं आए दिन केश नहीं मिलने से लोग हो रहे परेशान जितराज चक्रधारी ने बताया कि इस समय फसलो में पानी पिलाने का कार्य चल रहा इस समय किसानों को भी खाद व डीजल आदि के लिए पैसे की जरूरत है बैंक में केश नहीं होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है न्ज