Spread the love

सामूहिक संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ मे श्रद्वालु भावविभोर हुए
मांगरोल बांरा मांगरोल सडक मार्ग पर बडां बालाजी मंदिर परिसर में शनिवार राञि में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खान गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया व पाश्वर्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष व जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया के सानिध्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें महाकाल मंडल के देवेन्द्र महाकाल ने मुखजुबानी सुंदरकाण्ड की चौपाइयों का भजनो के साथ गान किया। सुंन्दरकाण्ड के माध्यम से धर्म का प्रचार किया जा रहा है वहीं रामचरित मानस की चौपाइयों गान व श्रवण माञ से जीवन बदल जाता है। उनका कहना है कि उनके महाकाल मंडल ने शनिवार हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सवेरे से अंतिम बडा बालाजी मंदिर परिसर में 5वां संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का वाचन किया गया। सुंदरकाण्ड श्रवण करने हजारो की संख्या में श्रद्वालुओ ने श्रवण किया।