Spread the love
  1. *सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु मीटिंग का आयोजन*

अनुराग गौतम न्यूज रिपोर्टर छीपाबडौद

मीणा समाज विकास सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मोहन मीणा खेड़ी के तत्वाधान में दिनांक 26 अप्रैल 2022 को ग्राम आखाखेड़ी में सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु मीटिंग का आयोजन मंदिर प्रांगण श्री आखाखेड़ी बालाजी पर सायं 7:00 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें मीणा समाज विकास सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित होकर सामूहिक विवाह सम्मेलन की तारीख निश्चित करेंगे। साथ ही 24 अप्रैल 2022 को मीणा समाज की बैठक संपन्न बालूराम मीणा बने अध्यक्ष की अखबार मैं छपी न्यूज़ का भी खंडन किया जाएगा।