लोकेशन कस्बाथाना
रिपोर्टर अमित मेहता
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2022 में दूसरे दिन ग्राम पंचायत कस्बाथाना में नीम झिरिया खेल मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।
कार्यक्रम संचालक विपिन जैन प्रधानाध्यापक कछियाथाना ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलांजना मंगल विशिष्ट अतिथि सुमन चौधरी नीरजा बंका अलका सोनी कीर्ति दुबे रेखा जैन शैलजा शर्मा मोहसिना कुरेशी कामिनी खटीक रीना यादव प्रज्ञा दुबे मौजूद रहीं। प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्रधानाचार्य हरज्ञान सिंह मीणा ने बताया ककि पीईईओ क्षेत्र कस्बाथाना के चारों विद्यालयों ने अल्प समय में तैयारी करके एक बेहतरीन रंगारंग गरिमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के दौरान अन्य विशिष्ट अतिथि डॉ हरिशंकर शर्मा धीरज एडवोकेट मौजूद रहे। संचालक जैन ने बताया कि प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजन के पश्चात अतिथियों का स्वागत पुरुषोत्तम शर्मा जुगल किशोर शर्मा ललेंद्र सिंह चौहान घनश्याम बाथम रामचरण कुशवाहा और रामसेवक खंगार ने किया संगीत साधना में रत रामजीलाल ओझा और बृजेश बाथम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को और रोचक बनाया।दूसरे दिवस को अन्त में शारीरिक शिक्षक चंदन सिंह मेहता मधुसूदन कहार सुरेंद्र सिंह एमपी मीणा के निर्देशन में खो-खो फाइनल बालिका वर्ग संपन्न हुआ। संचालक जैन ने आगे बताया कि 1 सितंबर को समापन समारोह में प्रशस्ति पत्र वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।।