आवाज पत्रिका प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
सारोला कलाँ – ग्राम पंचायत सारोला कलाँ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में नवनिर्मित शिवाजी खेल मैदान का लोकार्पण समारोह मंगलवार को राष्ट्र स्वाभिमान दिवस के अवसर पर होगा।ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश कुमार शर्मा उपाख्य गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह रहेंगे तथा अध्यक्षता नरेंद्र नगर विधायक खानपुर करेंगे इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रेम भाई दांगी जिला प्रमुख झालावाड़ शीला शर्मा प्रधान पंचायत समिति खानपुर महावीर गौतम सदस्य पंचायत समिति होगे। सरपंच शर्मा ने कहा कि यह खेल मैदान कस्बे के खेल प्रेमी एवं आमजन के लिए अनुपम सौगात होगी।कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।सोमवार को कार्यकर्ताओं को समारोह के दायित्व दिए गए। लोकार्पण समारोह का संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र राजेंद्र कुमार शर्मा करेंगे।