लोकेशन बारां

रिपोर्टर माजिद राही

बारां- झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह 29 अगस्त सोमवार को बारां- अटरू तथा अंता विधानसभा क्षेत्र में आएंगे तथा अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में पहुँचकर हालातों से रूबरू होंगे और पीड़ितों की सहायता हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे|

 

भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि सोमवार को प्रातः8:30 बजे बारां स्थित सांसद कार्यालय से अंता विधानसभा क्षेत्र के भोज्याखेड़ी के समीप रायपुर -लदवाड़ा पहुंचेंगे तथा प्रातः 10 बजे अंता कस्बे में भाजपा नेता रामेश्वर मीणा के आवास पर विस्तृत चर्चा करते हुए 11:00 बजे बालदडा और पाटू्ंदा तथा दोपहर 12 बजे सीसवाली के कालूपुरा , भेरूपुरा, गुलाबपुरा हरिजन व मुस्लिम बस्ती का दौरा कर अतिवृष्टि प्रभावित व्यक्तियों से परिस्थितियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देंगे| उसके बाद दोपहर 1:30 बजे जिला मुख्यालय पहुंचकर बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित आमजन व किसानों की नष्ट हुई फसलों का शीघ्र सर्वे करवाकर तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर राज्य सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे | इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ,पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय सहित इत्यादि पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल के रूप में उपस्थित रहेंगे |सांसद दुष्यंत सिंह दोपहर बाद 2 बजे बारां से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाएंगे|