झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल मे क्यो मचा हड़कंप देखिए, ।
सांगोद क्षेत्र के बपावर कस्बे के पास परवन नदी में एक युवक के डूबने की सूचना के बाद यहां लोगो की भीड़ लग गई रेस्क्यू टीम का सर्च अभियान मंगलवार को भी दिन भर जारी रहा हर संभव प्रयास के बाद भी देर शाम तक युवक का कोई सुराग नही लग पाया जानकारी के अनुसार दिलोदा गांव निवासी 28 वर्षीय नवल कुमार पांचाल पुत्र नेमीचंद रविवार शाम को घर से बाइक लेकर बपावर जाने के लिए निकला था रविवार मध्यरात्रि को नवल की बाइक परवन नदी की पुलिया पर खड़ी होने की सूचना किसी राहगीर ने धौला कुआं पुलिस चौकी पर कॉन्स्टेबल सवाई सिंह को दी सोमवार को सुबह नदी के पानी में उसकी चप्पल तैरती हुई नजर आई बाइक के पास ही नवल का रुमाल मिला और चाबी बाइक में लगी हुई मिली युवक की नदी में डूबने की आशंका के चलते एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस के साथ सर्च अभियान चलाया
PM मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, किस को बम से उड़ाने की धमकी दी,देखिए ।
मंगलवार को सुबह से शाम तक एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने हर संभव प्रयास किया लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला परवन नदी का आधा हिस्सा 12 जिले में वह आधा हिस्सा कोटा जिले में होने से बपावर व सदर थाना पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बारां कल्याण मल मीणा ने भी स्थिति पर पूरी नजर रखी ।
छीपाबड़ौद में इस दिन पेयजलापूर्ति बधित रहेगी,देखिए ।
टोंक में विधुत वितरण निगम से एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने की यह मांग, दी यह चेतावनी,देखिए ।
पीट-पीटकर सरकारी टीचर ने स्टूडेंट की रीढ़ की हड्डी तोड़ी, फुटबॉल की तरह मारी लात पर लात,देखिए ।
1400 मीट्रिक टन यूरिया लेकर बारां पहुंची रैक, देखिए कब होगा सहकारी समितियों में वितरण ।