रिर्पोट बी एम राठौर

सांगोद में आज  सरपंच ग्राम पंचायत हींगी के आवेदन पर आज 4 उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा व प्रशासनिक अधिकारी टीम के साथ ग्राम चतरपुरा में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु मौके पर पहूँचे एवं ग्राम चतरपुरा की लगभग 105 बीघा चारागाह एवं 30 बीघा सिवायचक भूमि पर मौके पर जेसीबी से निशान लगवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मौके पर उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा, कार्यवाहक तहसीलदार सांगोद जगदीश शर्मा, भू अभिलेख निरीक्षण विकास मीणा, हलका पटवारी महेश नागर एवं सरपंच ग्राम पंचायत हींगी लक्ष्मीनारायण नागर उपस्थित रहे। ग्राम चतरपुरा की चारागाह भूमि पर हरीश पुत्र धनराज जाति धाकड, महावीर पुत्र बाबूलाल जाति धाकड, मथुरालाल पुत्र रामसुख जाति धाकड, दुर्गालाल पुत्र रामप्रताप जाति धाकड, प्रहलाद पुत्र चैथमल जाति धाकड, राधेश्याम पुत्र कन्हैयालाल जाति धाकड, लोकेन्द्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह जाति राजपूत, गिरिराज पुत्र छीतरलाल जाति मेघवाल एवं अन्य लोगों द्वारा चारागाह एवं सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण कर गेहूँ, सरसों, चना एवं धनिया इत्यादि फसल बो रखी थी जिसे उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा के निर्देश पर जप्त राज किया गया। इससे पूर्व उपखण्ड अधिकारी द्वारा अतिक्रमण चिन्हित करवाए जाकर अतिक्रमियों के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उन्हें अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई थी एवं स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था। मौके पर कुछ लोगों के शंका समाधान एवं निष्पक्ष रूप से सबके साथ समान कार्रवाई होने बिना विरोध शांति पूर्वक अतिक्रमण हटाया गया एवं चारागाह भूमि को ग्राम पंचायत हींगी को सूपूर्द किया गया। ग्राम पंचायत भविष्य में चारागाह के कुछ भाग को मुनाफ़ा काश्त पर देकर उससे होने वाली आय से शेष भूमि पर चारा लगाने,वृक्षारोपण करने का कार्य करवा सकेगी ।सरपंच ग्राम पंचायत हींगी द्वारा उपरोक्त कार्यवाही हेतु उपखण्ड अधिकारी एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा के कार्यगृहण के पश्चात अब तक उपखण्ड क्षेत्र सांगोद में विभिन्न ग्रामों एवं पालिका क्षेत्र की लगभग 800 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई जा चुकी है।