Spread the love

सांगोद उपखण्ड क्षेत्र के बपावर कलां कस्बे में बीती रात एक मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और मकान से 14 लाख रूपए के आभूषण व 15 हजार की नकदी चुराकर ले गए घटना को लेकर लोगों ने पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान लगा दिया है जानकारी के अनुसार बपावर निवासी गोपाल सोनी प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर भोजन करने के बाद सो गए जब सुबह उठकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी खुली हुई थी सोनी के देखने पर पता चला कि चोर 14 लाख के आभूषण 15 हजार की नकदी चुरा ले गए सूचना मिलने पर बपावर थाना प्रभारी रणजीत सिंह सांगोद डीवाईएसपी रामेश्वर परिहार व कोटा से एमओबी टीम भी घटना स्थल पहुचीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल सोनी की ओर से 14 लाख के आभूषण व 15 हजार रुपए नगद चोरी होना रिपोर्ट में बताया गया है

ऐसे दिया चोरों ने वारदात को अंजाम 

 

लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों ने मकान से पीछे गली से छोटी खिड़की को तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हुए जिस तिजोरी से आभूषण चोरी हुए चोरों को उसकी चाबी भी सहज ही मिल गई ऐसे में चोरों ने

बिना ताला तोड़े है तिजोरी को चाबी से खोल लिया वही गोपाल सोनी ने बताया कि मामले में पुलिस को शिकायत देनें के बाद पता चला कि करीब साढ़े 23 लाख रूपए के आभूषण चोरी में गए है