लोकेशन कस्बाथाना

रिपोर्टर अमित मेहता

कस्बे मे मंगलवार को कस्बेवासियों की तरफ से जलझूलनी एकादशी का त्यौहार धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थित श्रीराम रंगमंच पर मंगलवार को सुबह दस बजे गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद कस्बाथाना, कछियाथाना, मझोला, सनवाड़ा, टांडा अहिरान, ओगाड़ सहित विभिन्न क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों द्वारा लहंगी नृत्य का आयोजन किया गया करीब दो घंटे तक चले लहंगी नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया इसी दौरान जगह-जगह ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई जिसके बाद स्थानीय कलाकारो, जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया जिसके बाद सहरिया स्वांग नृत्य का आयोजन किया गया झांसी से आए कलाकारों द्वारा विभिन्न मनमोहक भजनो की प्रस्तुतियां दी जिसके साथ ही दलदल घोड़ी का भी आयोजन किया गया उसके बाद कस्बे के करीब आधा दर्जन से अधिक मंदिरो के देव विमान कस्बे के श्री राम रंग मंच पर पहुंचे जहां पर सभी का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया जिसके बाद कस्बे के रंगमंच से होते हुए सदर बाजार, छोटा बाजार,दरवाजे से पलको नदी तक शोभायात्रा निकाली गई नदी पर पूजा अर्चना के साथ देव विमान का जल बिहार कार्यक्रम आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस दौरान क्षेत्र के कलाकारों ने भाग लिया कस्बे मे दिन भर कार्यक्रम चलने से वातावरण धर्म मय बना रहा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने कस्बे मे पहुँच कर जलझूलनी एकादशी लुफ्त उठाया