लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में मंगलवार को तेजा दशमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर तेजाजी के थानकों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और लोगों ने दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। शाहाबाद के शिवपुरी रोड तथा पुलिस थाने के पास स्थित लोक देवता तेजाजी के दोनों ही थानको पर सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी जो देर शाम तक चलती रही शाम के समय सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई इससे पूर्व आदिवासी सहरिया समाज के लोगों ने कस्बे के मुख्य बाजार से तेजाजी की सवारी निकाली तथा भजनों के साथ झूमते नजर आए लोक देवता तेजाजी को लेकर सहरिया समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखा गया और तेजाजी के गायन पिछले तीन-चार दिनों से समाज के लोगों द्वारा गाए जा रहे थे वहीं कई जगह लोगों की डसी काटी गई जहरीले कीड़े द्वारा काटे जाने वाले लोगों को भभूति देकर बाबा का आशीर्वाद दिया गया।