बारां, 30 अप्रैल। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की जिला इकाई बारां द्वारा पानाचंद मेघवाल, विधायक,बारां-अटरु विधानसभा क्षेत्र को प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप जंगम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए निराकरण की मांग की। विधायक पानाचन्द मेघवाल ने आश्वस्त किया कि प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों की समस्याओं को हल करने में हर संभव मदद करूंगा एवं शीघ्र ही आपकी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए समाधान के प्रयास करूंगा।