रिपोर्ट: क्रिश जायसवाल (प्रधान संपादक)

बारां । बारां में शुक्रवार को महावीर गौशाला कल्याण संस्थान बारां की ओर से आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ । जिसमे लाखो की संख्या में लोग पहुंचे थे ।

खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की अगुवाई में यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली शादी (सामूहिक विवाह) के हजारों लोग गवाह बने हुए थे । बारां NH 27 के पास इस सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे थे । एक साथ 2222 वर-वधु यहां हमसफर बने ।

 

इनमें से 2111 हिंदू जोड़ों ने फेरे लिए हैं और 111 जोड़ों ने मुस्लिम निकाह पढ़ा ।

परंतु वहीं सम्मेलन में कई खामिया एवम अव्यवस्थाए भी देखने को मिली, सम्मेलन में गए हुए आम जनों ने बताया कि सम्मेलन में टेंट अव्यवस्थित थे

जिससे वर वधु सहित परिजनों को भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, हालांकि मंच संचालन कर्ता ने कई बार एलाउंस भी किया, मगर कार्यकर्ताओं को जू तक नहीं रेंगी वहीं भोजन की भी उचित व्यवस्थाए नहीं थी,

जिससे लोगो को भूखा ही लौटना पड़ा । ओर जिन्होंने मन मारकर भोजन करना चाहा उन्हे घंटो इंतजार करना पड़ा ।

वहीं पुलिस प्रशासन की उदानसीनता भी देखने को मिली, सम्मेलन में महावीर महावार युवक को अज्ञात ने चाकू से वार कर दिया,जिससे महावीर महावार बुरी तरह घायल होगया, महावार ने आरोप लगाया की मैने कुछ पुलिस कर्मियों से सहायता भी मांगी परंतु पुलिस कर्मियों ने मेरी कोई सहायता नहीं की, हालांकि आवाज पत्रिका अभी इस की पुष्टि नहीं करती है ।

वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता भरत सिंह कुंदनपूर (सांगोद विधायक) ने मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रमोद जैन भाया की आलोचना की, भरत सिंह कुंदनपूर ने पत्र में बताया कि वर्ष 2019-20 में वर्तमान कॉंग्रेस सरकार का प्रथम बजट पेश करते समय आपने प्रश्न किया था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगा किसने बहाई। बजट भाषण के प्रष्ट 20 पर पैरा 81 में आपने यह कहा था कि “भ्रष्टाचार की इस बहती गंगा में ईमानदार लोग भी भ्रष्ट हो गऐ है”। आपने सोच समझकर अपने मन की बात कही थी। बापू के सिद्वान्तो पर अमल करते हुए उनके सपनो को साकार करने की बात भी उनकी 150 वीं जयंती पर अपने बजट भाषण में करी थी।

दिनांक 26.5.2023 को बांरा में भाया द्वारा आयोजित महाकुंभ में जाकर आपने यह साबित कर दिया की ईमानदारी की दुहाई देने वाले प्रदेश का मुख्यमंत्री स्वयं खुलेआम भ्रष्टाचार को आर्शीवाद प्रदान करते है।

Cabinet minister pramod jain bhaya

गजब है भाया व भाया की यह माया भाया ने इतिहास रच डाला। जैन तीर्थ बनाया। सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन रच दिया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा बांरा का निःशुल्क विवाह सम्मेलन धन्य है श्री महावीर गौशाला सेवा संस्थान धन्य है प्रदेश का गौपालन मंत्री धन्य है  प्रदेश के मुख्यमंत्री “भाया रे भाया तूने खूब खाया।

संत कबीर ने सही कहा है कि:-

“आधी व रूखी भली, सारी तो संताप जो खावेगा चूपडी बहुत करेगा पाप ।।”