तहसील बड़ौदा में हुआ नेकी की दीवार का शुभारंभ।
आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
बड़ौदा। कलेक्टर शिवम वर्मा के मार्गदर्शन यह उनकी की प्रेरणा से शीत लहर को देखते हुए आज तहसील बड़ौदा में तहसीलदार भरत नायक के द्वारा नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया एवं गर्म कपड़ों और कंबल आदि का वितरण किया गया।अनाज मंडी के पास सड़क किनारे रह रहे परिवारों में भी कंबल वितरण किया गया। शीतलहर को देखते हुए नेकी की दीवार में गर्म कपड़े और कंबल आदि रखे गए हैं। जिनको भी आवश्यकता है वो यहां से ले जा सकते हैं।सभी बड़ौदा वासियों से अपील की गई कि जिनके पास भी आवश्यकता से अधिक गर्म कपड़े हैं वो साफ सुथरे, स्वच्छ और प्रेस किए हुए कपड़े यहां रख सकते हैं ताकि जरूरत मंद उनका उपयोग कर सकें एवं शीतलहर से अपना बचाव कर सकें नेकी की दीवार को प्रारंभ करने में संपूर्ण तहसील स्टाफ बड़ौदा द्वारा गर्म कपड़ों की व्यवस्था कर सहयोग किया गया हैइस दौरान तहसीलदार भरत नायक नायबतहसीलदार रेखा कुशवाह, पटवारी विनोद भूषण राजु आर्य एवं सभी हलको के पटवारी गण तहसील कर्मचारी उपस्थित थे।