Spread the love

*भाजपा ने जोधपुर की घटना की कड़ी निंदा की*

 

सरकार चेते और तुष्टीकरण की नीति से बाज आए: श्रीमती राजे

बारां 3 मई| भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि पहले करौली और राजगढ़ (अलवर) के बाद अब मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में भी साम्प्रदायिक तनाव की घटना सामने आई है। जोकि अत्यंत निंदनीय है|

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्व.बाल मुकंद बिस्सा की प्रतिमा पर लगे भगवा झंडे को उतारने की घटना से यह स्पष्ट हो जाता कि प्रदेश में फैला यह मजहबी उन्माद कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण संस्कृति का ही परिणाम है। श्रीमती राजे ने कडे शब्दों में कहा कि सरकार चेते और तुष्टिकरण की नीति से बाज़ आए।

भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि जोधपुर में घटित हुई घटना को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण गालव, हेमराज मीणा, चंद्रप्रकाश विजय, यशभानु जैन, एवं रामस्वरूप यादव, हरगोविंद जैन ,ब्रह्मानंद शर्मा ,रामपाल मेघवाल ,ललित मीणा नरेश सिंह सिकरवार ,राजेंद्र नागर सहित इत्यादि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है