लोकेशन बमोरी कला
रिपोर्टर योगेश गौतम
यहां के सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर पर रविवार को जिले मैं विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का एक समारोह का आयोजन कर नगर कार्यकर्त्ताओं द्वारा अभिनंदन किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यकक्ष आनंद गर्ग व विशिष्ठ अतिथि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश नागर,युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष रोहित नागर,जिला मंत्री अजय गुप्ता,पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकुट बिहारी मीणा,परिषद के योगेश गौतम थे। समारोह मैं महाविधालय बारा से अध्यक्ष जुगुल मीणा,कन्या महाविद्यालय से अध्यक्ष वैशाली वैष्णव, अंता से अध्यक्ष हिम्मतसिंह,मांगरोल से अध्यक्ष राजेश गुर्जर,सहित सभी नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अजय नागर,आनंद सिरोहिया,अखराज मीणा गजेंद्र गौतम, अंकित नागर,मोनू गौतम,सहित दर्जनों परिषद एवम भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।