गर्मी के मौसम में आमजन पूरी तरह बेहाल है। मनुष्य क्या पशु पक्षी भी भीषण गर्मी के चलते दाने, पानी का अभाव महसूस कर रहे है।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद सभापति श्रीमती ज्योति पारस द्वारा नगर परिषद के कोटा रोड स्थित विवेकानन्द उद्यान में पक्षियों के भोजन के लिए चुग्गा पात्र एवं पेयजल हेतु परिण्डा बांधा। श्रीमती ज्योति पारस ने बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड रही है तथा जनजीवन पूरी तरह बेहाल है। मनुष्य तो अपने भोजन, पानी की व्यवस्था जैसे-तैसे कर लेता है लेकिन मूक पशु पक्षियों के लिए भोजन, पानी सहजता से उपलब्ध नही हो पाता है तथा कई पशु, पक्षी भोजन के अभाव में अपना जीवन त्याग देते है। श्रीमती पारस द्वारा विवेकानन्द पार्क में पहुंच कर पक्षियों के लिए परिण्डा एवं चुग्गा दाना पात्रा बांधा ताकि पक्षी सुलभता से भोजन, पानी प्राप्त कर सके। उन्होनें आमजन से भी अपनी सुविधानुसार पशु पक्षियों के लिए पेयजल, भोजन की व्यवस्था करने का आग्रह किया ताकि इस भीषण गर्मी के दौर में इन मूक पक्षियों का जीवन बच सके और इन्हें सुलभता से पानी, भोजन उपलब्ध हो सके।
फोटो संख्या-1 नगर परिषद सभापति ज्योति पारस पार्क मंें पक्षियों के लिए परिण्डा बांधते हुए