लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

खेड़ला/ …..
नर ही नारायण सेवा – कल्लु निमोदा
सपोटरा उपखण्ड के ग्राम पंचायत खेड़ला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ला निमोदा स्टेशन पर 26 अगस्त 2022 को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है
साथ ही निःशुल्क जांच भी
नेत्र जांच, दन्त जांच, हड्डियों की जांच, बीपी, शुगर की जांच भी निःशुल्क होगी।
दक्ष फाउंडेशन समिति, रक्तदान महाकल्याण समिति एवं नो मोर पेन ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है
अतः अधिक से अधिक संख्या में आये और शिविर का लाभ उठाएं।
सभी रक्तवीरों रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
रक्तदाता कल्लू निमोदा ने कहा हमें हर समय सेवा में तत्पर रहना चाहिए।
नर ही नारायण सेवा
दुसरो का जीवन बचाने में सुख मिलता है यह बात रक्तदाता कल्लू प्रजापति ने कही।
उन्होंने कहा कि रक्तदान का महत्व हमें उस वक्त समझ में आता है जब हमारा कोई अपना प्रियजन अस्पताल में रक्त के लिए मौत और जिन्दगी से जुझ रहा होता है।
सरपंच राकेश बैरवा ने कहा हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी का रक्त एक समान होता है इसलिए भेदभाव नहीं करना चाहिए।
रक्तदान के अनेक लाभ बताए।