बारां 14 अक्टू0/सनाढ्य महिला मंडल  सोलह श्रृंगार’’­  आॅनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 25 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, उसमें से तीन सर्वश्रेष्ठ बनी ठनी का चयन निर्णायक टीम की सदस्य नीना मिश्रा और रंजनी शर्मा द्वारा किया गया। सनाढ्य मण्डल की अध्यक्षा प्रेरणा तिवारी और महामंत्री सीमा शर्मा द्वारा करवा चौथ के उपलक्ष में ‘‘सोलह श्रृंगार’’ की प्रतियोगिता आॅनलाइन करवाई गई, जिसमें प्रथम स्थान पर पीहू शर्मा, द्वितीय गरिमा शर्मा, तृतीय स्थान पर टोनिया शर्मा रही। सभी प्रतिभागियों ने बहुत दी उत्साह, उमंग और विशेष तैयारी के साथ इसमें भाग लिया। सभी प्रतियोगियों ने 2 मिनट का वीड़ियो बनाकर ग्रुप में सेन्ड किया। नीतृ शर्मा, शैली, कृतिका, नीता, कल्पना, नीलम शर्मा, राधा शर्मा, मीना शर्मा, सुनीता शर्मा आदि ने पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया। सभी विजेता प्रतियोगियों को दीपावली मिलन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत (इनाम) दिया