लोकेशन कस्बाथाना

रिपोर्टर अमित मेहता

कस्बे के समीप नेशनल हाईवे 27 पर बुधवार सुबह एक मोटरसाइकिल व साइकिल सवार आमने सामने टकरा गए इस दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्य सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार छगन पुत्र कल्याण भील निवासी धुवा उम्र 55 साल अपनी साइकिल से कस्बे की तरफ आ रहा था वही चौराखाडी निवासी रतनलाल पुत्र प्रेमचंद आदिवासी अपनी मोटर साइकिल से पत्नी और बच्चो के साथ लेवा के मेला मे जा रहे थे कि साइकिल सवार की गलती व गलत दिशा मे चलने से दोनो आपस मे टकरा गए जिसमे मोटर साइकिल सवार रतनलाल व उसकी पत्नी धनवती के साथ उसका पुत्र पवन , भिंडी व पुत्री जनपद बाई दुर्घटना मे घायल हो गए वही साइकिल सवार छगन भील भी इस दुर्घटना में घायल हो गया सूचना के बाद हैडकॉन्स्टेबल संजय सिंह मय जाप्ता के घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और सभी को उपचार के लिए कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां उनका उपचार किया गया जिसमे दस वर्षीय बालिका जनपद बाई व छगन भील के गंभीर चोटें आई बाद में दोनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई बाद में उपचार के बाद दोनों को सावा सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए रेफर कर दिया