लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबड़ोद में आज प्रातः कालीन वंदना सभा में गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास से मनाई गई। उत्सव जयंती प्रमुख अंजलि प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि विघ्नहरण, मंगलकरण, प्रथम पूज्य गजानन का उत्सव पूरे विद्यालय में भारतीय परंपरा अनुसार सजीव झांकी बनाकर मनाया।भैया बहिन मिट्टी के ,कागज के छोटे-छोटे गणेश जी बना कर लाए। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अत्यंत ही आकर्षक गणेश जी के चित्र बनाये। गणेश जी को भोग लगाने के लिए भैया बहिन अपने-अपने घरों से लड्डू लेकर आए ।अंत मे गणेश जी की आरती व पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में प्रह्लाद मेघवाल ,शिवराज गोचर ,निधि पारेता, निधि वैष्णव ,हर्षवर्धन सिंह, गिरीश कुशवाह, गिरजेश नागर, चेतन नागर आदि उपस्थित थे।