लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरू न्यू सुभाष उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में आज प्रातः कालीन वंदना सभा में गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास से मनाई गई। उत्सव जयंती प्रमुख तनीषा दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि विघ्नहरण, मंगलकरण, प्रथम पूज्य गजानन का उत्सव पूरे विद्यालय में भारतीय परंपरा अनुसार सजीव झांकी बनाकर मनाया।भैया बहिन मिट्टी के ,कागज के छोटे-छोटे गणेश जी बना कर लाए। प्रधानाध्यापक हितेश नागर ने बताया कि बच्चों ने अत्यंत ही आकर्षक गणेश जी के चित्र बनाये। गणेश जी को भोग लगाने के लिए भैया बहिन अपने-अपने घरों से लड्डू व दीपक लेकर आए ।अंत मे गणेश जी की महा आरती व पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में दौलत जी भरत जी योगेश जी प्रमोद जी दुलीचंद जी सोनम दीदी दीपिका दीदी गजेंद्र जी प्रमोद जी मीनाक्षी दीदी रामेश्वर जी भुवनेश जी महेंद्र जी गिर्राज जी रीना दीदी आदि उपस्थित थे।