लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबड़ोद में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विद्यालय में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण की सजीव व आकर्षक झांकियां सजाई जावेगी । उत्सव जयंती प्रमुख अंजलि प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में गोवर्धन पर्वत व योगमाया की सजीव झांकियां बनाई जावेगी, साथ ही डांडिया (गरबा) का मनमोहक कार्यक्रम रहेगा ।छोटे-छोटे बच्चों की राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगीं। झांकी दर्शन का समय रात्रि 8:00 बजे से 11:30 बजे तक का रहेगा ,उसके पश्चात 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जावेगा। झांकी दर्शन करने वाले सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया जाएगा ।आचार्य दीदियों द्वारा घर-घर जाकर आमन्त्रण पत्रक बांट दिये गए है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को झांकी दर्शन हेतु आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।सभी गुरुजी दीदी इस कार्य को बड़े ही उत्साह से संपन्न कर रहे हैं। समाज के प्रतिष्ठित अतिथियों द्वारा झांकियों का उद्घाटन होगा।