झालावाड़ । राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आगामी महत्वकांक्षी एवम कर्मचारी हितेषी बजट हेतु प्रत्येक जिले से मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी,उप मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी,विभिन्न कर्मचारी संघटनो, एवम स्वयंसेवी संगठनों को सुझाव एवम माँगपत्र पर प्रजेंन्टेशन हेतु आमंत्रित किया गया,इसी क्रम में झालावाड़ जिले से आदरणीय CMHO डॉ.जी एम.सय्यद के निर्देशानुसार उप मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी(हेल्थ)डॉ.लेखराज मालव,नर्सेज एसोसिएशन से जिलाध्यक्ष ललित गुर्जर एवम जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, फार्मासिस्ट एसोसिएशन से रामचंद्र धाकड़,हेल्पिंग हैंड्स एंड वेलफेयर सोसायटी से अध्यक्ष लीना सोनी,ANM-LHV संघ से कामना सक्सेना ने प्रेजेंटेशन देकर अपने माँगपत्र की प्रमख मांगो को शामिल करने हेतु ज्ञापन सौंपा। नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ललित गुर्जर एवम ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि नर्सेज की प्रमुख माँगो में 6th एवम 7th वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करते हुए समस्त प्रकार के भत्तों को केन्द्र के समान करने,ग्रामीण भत्ते एवम स्टेशनरी भत्ते को पुनः प्रारंभ करने,30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिको को 1 जुलाई की वेतन वृद्धि का लाभ देने,नर्सेज के ड्रेस(यूनिफॉर्म) कोड को परिवर्तित करने,झालावाड़ जिले में जनसंख्या के अनुपात में विभिन्न ग्रामीण चिकित्सा संस्थानों को क्रमोन्नत करते हुए SRG चिकित्सालय सहित अन्य संस्थानो में नर्सिंग ऑफिसर के नए पदों का सृजन करने,फ्रंट लाइन वॉरियर्स के निजी वाहनों को टोल मुक्त करने,नर्सेज को इलाज के दौरान समुचित अधिकार देने एवम इस हेतु कठोर कानून बनाने,प्रदेश में अन्तरजिला स्थानांतरण में लगी रोक को हटाने,नर्सिंग निदेशालय की स्थापना करने के साथ नर्सेज की समयबद्ध पदोन्नति करके ACP का लाभ 9,18,27 के स्थान पर 6,12,18,24 करने,संविदा NRHM,NHM,UTB,RMRS, प्लेसमेंट,MNJY,MNDY कार्मिको को सम्मानजनक वेतन एवम कैडर गठन करके शीघ्र स्थायीकरण करते हुए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में राजमेश में नियमानुसार नर्सिंग ऑफिसर एवम अन्य सभी कैडर के कार्मिको की भर्ती करने,प्रोत्साहन राशि हेतु बजट जारी करने,जिले में राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज एवम GNMTC को शीघ्र प्रारंभ करते हुए उच्च शिक्षित नर्सेज को अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ देने,लंबित नर्सेज भर्ती में पदों की संख्या 6000 करते हुए 10,20,30 बोनस अंक के आधार पर शीघ्र भर्ती करके स्थायी करने की मांग की गई। फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष रामचंद्र धाकड़ ने फार्मेसी कॉउन्सिल की स्थापना,जिले में ड्रग वेयर हाउस सहित फार्मासिस्ट के पदों का सृजन,समयबद्ध पदोन्नति एवम उनकी वेतन विसंगतियों को दूर करने की माँग की। ANM-LHV एसोसिएशन से कामना सक्सेना ने पदनाम परिवर्तन,वेतन विसंगति एवम समयबद्ध पदोन्नति की मांग रखी। हेल्पिंग हैंड एवम वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष लीना सोनी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सलाह केंद्र खोलने,NGO को अतिरिक्त बजट एवम अधिकार देने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की माँग आगामी बजट में करने हेतु रखी गई। डॉ.लेखराज मालव ने जिले में भौगोलिक स्थिति के आधार पर ब्लॉकों की संख्या को बढ़ाकर 8 करने का सुझाव दिया गया। इस दौरान संभाग के समस्त विभागों के उच्चाधिकारी,प्रसाशनिक अधिकारी, विभिन्न संघटनो एवम स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।