संत गाडगे बाबा सेवा समिति छबड़ा द्वारा राज सत्य शोधक समाज जिला अध्यक्ष मनीष सोलंकी की अध्यक्षता में दिनांक 23 फरवरी को रजक समाज मन्दिर पर संत श्री गाडगे बाबा की जयंती पर बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, मिठाई बांट कर बड़ी धूमधाम से जयंती मनाई गई, संरक्षक अमित करतला द्वारा अपने सम्बोधन में कहा की बाबा साहब ने रजक समाज के प्रति काफी उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपना पूरा जीवन ही समाज के उत्थान में ही लगा दिया। साथ ही कार्यकरिणी का विस्तार करते हुए हंसराज पंकज कड़ैयाहाट को समिति के प्रभारी पद पर, मुरारी वास्त्री कड़ैयाहट को उपाध्यक्ष, मोनू पंकज कड़ैयाहाट को सचिव, राकेश पंकज को उपसचिव का पद सौंपा गया और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष लड्डूलाल पंकज, कोषाध्यक्ष सुनील पंकज, मीडिया प्रभारी भगवान रजक, पंकज रजक, संरक्षक अमित करतला, करण पंकज आदि मौजूद रहे।