:-गागरोन किला एवं मिठ्ठेमहाबली की दरगाह तक जाने के लिए आहू नदी पर स्थायी पुलिया निर्माण के बजट स्वीकृत होने पर गागरोन वासियो के द्वारा राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया इसके लिए दरगाह पर छटी के मौके पर आए संजीव वर्मा का दरगाह के खादिमो,एवं गागरोन वासियो द्वारा स्वागत किया गया,इस अवसर पर संजीव वर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमारे द्वारा लगातार उठाई गई मांग पर, आमजन की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए इस बजट में यह स्वीकृति दी,इसके लिए स्वयं मैने झालावाडवासियो की तरफ से जयपुर जाकर माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया जिसमें हमारी यही प्रार्थना रही हैं कि शीघ्रता से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करवाकर निर्माण संबंधित कार्यो को पूर्ण करवाया जाए।पर्यटन विभाग के स्वीकृत बजट अनुसार भी दरगाह के विकास कार्य शीघ्रता से अब पूर्ण करवाए जाएंगे, यहां निशक्तजन के आने के लिए रैम्प की भी मांग थी वो भी इस बजट में स्वीकृत है, माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश के प्रत्येक जिले को फोकस करते हुए जनहित कार्य करवा रहे है, इस अवसर पर गागरोन वासियो से अन्यो समस्याओ पर भी जनसुनवाई में समस्याओ को रखने के लिए अपील की गई।इस अवसर पर गागरोन किले एवं दरगाह के कई लम्बित कार्यो पर चर्चा की गई,संजीव वर्मा द्वारा गागरोन के सभी मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया गया गागरोन दरगाह कमेटी सदस्यों द्वारा साफा पहना कर सभी ने स्वागत किया इस अवसर पर सदर नयाब सरफराज,तमीरी सदर हैदरअली,मोहम्मद शरीफ भाई,खादिम राजिक,नईम भाई, राजा भाई, एहसान भाई,सहित कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।