बारां, 01 मई। संगम महिला मंच के द्वारा गर्मी के तेज को देखते हुए जिला अस्पताल के सामने प्याउ का शुभारंभ किया। यह प्याउ पूरे ग्रीष्मकाल तक चलेगी। मंच की अध्यक्षा रानी नोपडा ने बताया कि हमारा यह महिला मंच समाज के हर कार्य में अपना पूरा सहयोग देता है। प्याउ का शुभारंभ जिला प्रमुख उर्मिला जैन और सभापति ज्योति पारस के द्वारा किया गया। इस महिला मंच की संरक्षक मंजू गर्ग ने बताया कि हमारा यह मंच गर्मी में अस्पताल के मरीजांें के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए आगे भी वाटर कूलर की व्यवस्था करेगा। मंच की सदस्या नीतू गुप्ता, मंत्री स्वाति बिलाला ने  बताया कि हमारे इस मंच के द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे गए। इस अवसर पर अंजली, सरोज, डिम्पल, मंजू सौंफ, मंजू सोनी, राजेश अजमेरा, संगीता, सुनीता, कल्पना, बबीता, चंदा, रेणु, मीना, अनीता, आशा, नीता, रंजिता आदि सभी सदस्याओं ने अपना पूरा सहयोग दिया।