Spread the love
बारां, 03 मई। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर संगम मंच के द्वारा गन्ने के रस का दान देकर पुण्य अर्जन किया। मंच की अध्यक्षा रानी नोपडा ने बताया कि आज का दिन जैन धर्म में बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर आदिनाथ भगवान को छह माह बाद गन्ने के रस से उपवास का पालना हुआ था। इसलिए इसलिए इन दिन को दान धर्म के लिए प्रसिद्ध हुआ था। मंच की सदस्या नीतू गुप्ता, मंत्री स्वाति बिलाला ने बताया कि हमारा यह मंच हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहता है। अंजली सोनी, संगीता जैन ने बताया कि हमारा यह मंच पूरे वर्ष सामाजिक व धार्मिक कार्य में तत्पर रहता है। इस अवसर पर नगर सभापति ज्योति पारस का माला व तिलक लगाकर सम्मान किया गया। व उनके द्वारा भी गन्ने के रस का दान दिलाया गया। करीब 250 जैन धर्मियों व कई अन्य समाज के व्यक्तियों व गरीब व्यक्तियों में गन्ने के रस का रसपान कराया। इस अवसर पर संगम एकता मंच की सभी सदस्याओं ने अपना पूरा सहयोग किया। संगम की सदस्याओं में सरोज, डिम्पल, नीता सौंफ, अनीता सौफ, राजेश, आशा, मीना, चंदा, रेणु, रंजीता, स्वाति सोनी, मीनाली, आकांक्षा, शिल्पी, पूजा, राजू, रिया, दीपिका, नेन्सी, श्वेता, पीहू, अंजली, पायल, प्रियंका, गूंजन, श्वेता जैन आदि सदस्याओं आदि ने पूरा सहयोग दिलया।