नाहरगढ़ :-विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में परीक्षा पूर्व संकल्प पूर्ति यज्ञ किया गया है! परीक्षा प्रभारी सुरेंद्र कुमार नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती की योजना से वार्षिक परीक्षा पूर्व विद्यालय में संकल्प पूर्ति यज्ञ करवाया गया! जिसमें स्थानीय विद्यालय के आचार्य/ दीदी व प्रधानाचार्य यजमान रहे हैं !पंडित जी द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण से सभी भैया /बहनों द्वारा यज्ञ में आहुति दिलवाई गई है एवं वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन की मनोकामनाएं की गई है! भारतीय संस्कृति के अनुसार कार्य का शुभारंभ वेद मंत्रों के उच्चारण वह मां सरस्वती और गणेश जी के पूजन से प्रारंभ करने से शांति व आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है! प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार नागर ने बताया कि 21 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए सभी भैया/ बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई महा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ !इस अवसर पर विद्या मंदिर के आचार्य इंदर राज नागर, गिरिराज मेरोठा ,प्रवीण साहू, वर्षा साहू ,प्रियंका पांचाल ,प्रियंका शाक्यवाल ,राजकुमारी सालवी उपस्थित थे!