Spread the love

श्रेष्ठ एसएमसी/ एसडीएमसी एक्स्पोज़र भ्रमण दल रवाना

छीपाबड़ौद

  • क्रिश जायसवाल

छीपाबड़ौद कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छीपाबड़ौद के सानिध्य में स्टार प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहत श्रेष्ठ एसएमसी/ एसडीएमसी के ब्लॉक स्तरीय एक्स्पोज़र विजिट दल को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवत किशोर नामदेव एवं सामाजिक कार्यकर्ता बृजराज मीणा बोरखेड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि छीपाबड़ौद ब्लॉक के विद्यालयों की श्रेष्ठ एसएमसी / एसडीएमसी का ब्लॉक स्तरीय एक्स्पोज़र विजिट दल शाहाबाद ब्लॉक के लिए आज प्रातः 9 बजे रवाना हुआ। इस भ्रमण दल में छीपाबड़ौद ब्लॉक की 6 एसएमसी / एसडीएमसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ौद, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगचाना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारथल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पछाड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोलम के सदस्य रवाना हुए । यह सदस्य शाहाबाद ब्लॉक के 6 श्रेष्ठ एसडीएमसी/एसएमसी विद्यालयों में जाकर वहां किये गए उल्लेखनीय विकास कार्यों एवं एसडीएमसी/एसएमसी की कार्यशैली का अवलोकन करेंगे और अच्छाइयों को ग्रहण करेंगे तथा अपने विद्यालय में उन्हें लागू का करने का प्रयास करेंगे । इस अवसर पर पीईईओ छीपाबड़ौद विक्रम सिंह हाड़ा, पीईईओ पछाड़ नरेश कुमार मंगल, पीईईओ पीथपुर हेमराज वर्मा, पीईईओ सारथल भीमराज, गगचाना के व्याख्याता भीमराज मीणा, पछाड़ के व्याख्याता गिर्राज गर्ग, एसआरजी नरेंद्र शर्मा एवं भ्रमण दल के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे ।