लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

। श्री लक्ष्मी चंद्र गोयल माध्यमिक विद्यालय के सभागार में गुरूवार को भैया बहनों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में भैया बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के निदेशक राकेश दक्षिणी ने किया, प्रधानाचार्य योगेंद्र दाधीच, तेजकरण, राकेश, प्रदीप, वीर, प्रहलाद, महेन्द्र कुमार, रानी शर्मा, सुरभी शर्मा, प्रीतिका आदि आचार्य दीदी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में बासूरी सजाओ, राधा कृष्ण प्रतियोगिताए भी आयोजित हुई ।
मौके पर निदेशक राकेश दक्षिणी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का धरती पर जन्म पूरी मानव जाति के लिए वरदान है। द्वापर युग में कंस के अत्याचार का अंत करने और धर्म की स्थापना के लिए भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण ने पृथ्वी लोक पर जन्म लिया। आज ऐसे भगवान कृष्ण की उत्सव मनाया जा रहा है।