लोकेशन मांगरोल
रिपोर्टर महावीर सुमन
मांगरोल धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान कस्बे में मंदिरों की रंगीन रोशनी उसे सजावट की गई। वही चौराहों पर श्री कृष्ण की झांकियां बनाई गई। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियों के साथ ही उनके स्वागत को लेकर बाजारों के साथ ही मंदिर और घर सजे रहे। आज कान्हा घर-घर जन्म लेंगे। कन्हैया के जन्मोत्सव को लेकर हर ओर उत्साह और उमंग है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को उल्लास के साथ मनाने के लिए शुक्रवार को देरशाम तक बाजारों में खरीदारी हुई। श्रद्धालु कान्हा के जन्म की शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वार्ड पार्षद भारत चौरसिया ने बताया कि कस्बे के गोवर्धन नाथ जी मन्दिर, लक्ष्मी नाथ जी मन्दिर, सेन समाज मन्दिर, खटीको का मन्दिर, चोरसिया समाज मन्दिर, गौतम समाज मन्दिर, रैगर बस्ती राम जानकी मंदिर, मालियों का मंदिर में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों का दौर देर रात तक जारी रहा। श्री राम जानकी मंदिर रैगर बस्ती में शुक्रवार को मध्य रात्रि को कन्हैया का जन्मोत्सव पूरे उल्लास से मनाया गया।