लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के गुलखेड़ी ग्राम में स्थित श्री कृष्णनंद गौशाला सेवा संस्थान में केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया के निर्देश पर पछाड़ सरपंच प्रतिनिधि एवम् सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बारां छीपाबड़ौद के मूलचंद्र शर्मा द्वारा टीकाकरण किया गया इस दौरान तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।
AIIMS के मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. पीयूष रंजन का कहना है कि लंपी त्वचा रोग एक ऐसी बीमारी है जो मच्छरों, मक्खियों, जूं एवं ततैयों की वजह से फैल सकती है. मवेशियों के एक दूसरे के संपर्क में आने और दूषित भोजन एवं पानी के जरिए भी ये दूसरे जानवरों में फैल सकती है.
ये वायरस काफी तेजी से फैलने वाला वायरस है. चूंकि ये रोग दुधारु पशुओं में पाया जा रहा है. लोगों को डर है कि कही उनमें भी इसका असर न हो जाए।. हालांकि, एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर पीयूष रंजन के मुताबिक इंसानों पर इसका कोई खतरा नहीं है.