लोकेशन शाहाबाद

रिपोर्टर भुवनेश भार्गव

उपखंड क्षेत्र के ग्राम सहरोल तलहटी में चल रही सार्वजनिक श्रीमद भागवत कथा की कलश यात्रा सोमवार को हनुमानजी मंदिर से शंकर भगवान मंदिर तक निकाली गई। पंडित लखन लाल शर्मा के श्रीमुख से संगीतमय भागवत कथा सोमवार से प्रारंभ हुई जो 5 सितम्बर तक चलेगी सोमवार को स्थापना के अवसर पर गांव के सभी लोगो ने भाग लेकर बड़ी धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में ग्रामीण महिलाओं बालिकाओं ने उत्साह से भाग लिया सोमवार दिनांक 5 सितंबर हवन पूजन शांति एवं पूर्ण आहुति भंडारा हवन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर पिछले 10 दिन से व्यवस्था की जा रही थी और घर घर पीले चावल देकर सभी को निमंत्रण भेजा इसमे गांव के सभी लोगो ने भाग लिया मुख्य यजवान रतिराम माली ने अपने पूरे परिवार के साथ पूजन किया जिसमें गांव के सभी बड़े छोटे लोग शामिल रहे साथ ही गोरेलाल, दौलत, बाबूलाल, भेरूलाल, फूलचंद, केशरी, पप्पू, बालकिशन माली आदि सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।