रुपये न होने के कारण मां की मौत पर नहीं पहुंच पाई बेटी, फिर किया यह….. देखकर यह जाएंगे हैरान ।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस आज श्रद्धा हत्याकांड मामले के आरोपी आफताब को अंबेडकर अस्पताल में लेकर आ सकती है. यहां अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट किया जाना है । अस्पताल स्टाफ और लोकल पुलिस को अलर्ट किया गया है. अस्पताल लाने के दौरान बहुत सारे लोगों द्वारा आफताब पर हमला करने की पुलिस द्वारा आशंका जताई गई थी । राजधानी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. श्रद्धा मामले में पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पुलिस की पूछताछ जारी है. अब आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. यह (Aftab Narco test) नार्को टेस्ट रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा. जहां संभावना जताई जा रही है कि आज आफताब को अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट के लिए लाया जा सकता है, जिसको देखते हुए हॉस्पिटल स्टाफ और लोकल पुलिस दोनों को ही अलर्ट पर रख दिया गया है. इस मामले को लेकर कई हिंदू संगठन भी आक्रोशित हैं और गुस्साए लोग मौका मिलने पर आफताब पर हमला भी कर सकते हैं. जिसको देखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच आफताब को नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल में लाया जाएगा.
झालावाड़ में महिला की नृशंस हत्या के आरोपी को मिली यह सजा, सुनकर रह जायेंगे हैरान ।
श्रद्धा मर्डर केस में यह हुआ बड़ा खुलासा, आफताब ने यह कबूला, देखिए ।
नाबालिग को भगाना, ज्यादती करना पड़ा इस आरोपी को भारी, यह मिली सजा ,देखिए ।
अपनी बहन से दरिंदगी ,देखिए भाई की बेशर्मी, ।
फेवीक्विक से आंख और मुंह चिपका किया विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास.. देखिए ।