किशनगंज ब्लॉक के समस्त पीईईओ साहिबान ने श्रमिक भौतिक सत्यापन गैर शैक्षिक कार्य का सामूहिक बहिष्कार करने का ज्ञापन एसडीएम किशनगंज प्रतिनिधि को दिया गया। अभी बोर्ड परीक्षाओं भी का संचालन हो रहा है। साथ ही 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाओं का भी संचालन भी पीईईओ द्वारा किया जाएगा। इसके बाद कक्षा जिला समान परीक्षाओं को भी संचालित करना है राजस्थान के अन्य जिलों में पीईईओ को उक्त कार्य से मुक्त किया गया है किशनगंज के समस्त पीईईओ ने इसका विरोध किया। ज्ञापन देते समय निसार अहमद अंसारी, विष्णु कुमार शर्मा, उमेश कुमार गाडोलिया, राधेश्याम मीना, रामकेश गुर्जर, हरलाल मीना, त्रिवेणी मीना, रघुवीर, ललित शर्मा आदि  उपस्थित रहे।