शुभम खोईवाल बने ग्रामीण छात्र संगठन के महामंत्री।
आज गणेश बाग, देवपुरा में संगठन की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष हेमराज मीणा की अध्यक्षता में किया गया!
संगठन के जिला प्रवक्ता रामनिवास मीणा एडवोकेट ने बताया कि संगठन की कार्यकारिणी का महाविद्यालय स्तर पर,जिला स्तरीय,ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का पुर्नगठन करते हुए,संगठन के अनुभवी एवँ नए जिम्मेदार कार्यकर्ता को संगठन की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई गई। जिसमे शुभम खोईवाल को महामंत्री नियुक्त किया है
जिला अध्यक्ष हेमराज मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष उछब चौधरी , जिला महासचिव राकेश राखा, जिला उपाध्यक्ष सालगराम मीणा, कोषाध्यक्ष सुरेश मेहरामपुरा,प्रवक्ता रामनिवास मीणा एडवोकेट,विकास जांगिड़, जिला सचिव राकेश वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी अभी मीणा , मोरपाल मीणा, शहर मीडिया प्रभारी शंकर डागर, शहर अध्यक्ष देवेश कलोसिया शिवम नागर , शहर उपाध्यक्ष लकी बना, शहर महासचिव किट्टू बना तुषार नामा हर्षित सिंह हाडा, शहर सचिव जय सिंह बना , शहर महामंत्री शुभम खोईवाल
कॉलेज प्रभारी भरत मीणा ,बद्री बैरागी चुनाव प्रभारी ,शहर मंत्री वीरेंद्र बैरागी रोहित मीणा, खेल मंत्री जशनदीप,महाविद्यालय प्रमुख अनिल नंदपुरा,इकाई अध्यक्ष अजय भारतीय,इकाई उपाध्यक्ष अनिकेत मीणा, आदि मौजूद रहे।