Spread the love

प्रशासन गांव के संग शिविर  को लेकर ग्राम पंचायत कुराड़ में शुक्रवार को सरपंच नरेश कुमारी की मौजूदगी में तय्यरिया शुरू की गई पंचायत में 19 अफ़्रेल मंगलवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित होगा सरपंच ने कहा कि महिला पर्यवेक्षक नीलम खान कार्य के प्रति बहुत जिम्मेदार व ईमानदार है यह सभी  कार्यकर्ताओं की मोनिटरिंग करती है समय समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र चेक करती है वही महिला बाल विकास की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाती  है महिला पर्यवेक्षक नीलम खान ने पंचायत के आधीन गांवो की कार्यकर्ताओ व आशा सहयोगिनीयो को बुलाकर उनके रिकार्ड की जांच की वही सभी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के निर्देश दिए सरपंच ने कहा कि महिला पर्यवेक्षक को कार्यकर्ताओ की शिकायत मिलते ही वह तत्काल मोके पर पहुंचकर उनका समाधान करती है महिला पर्यवेक्षक ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने रिकार्ड सही करने को कहा वही गर्भवती धात्री महिलाओ को लाभ दिलवाने के निर्देश दिए