लोकेशन बारां

रिपोर्टर राजेंद्र नामा

आज शिवसेना एवं दुर्गाशक्ति सेना के अखाड़ों का शुभारंभ किया गया। अखाड़ा संचालन समिति के सावन नकवाल ने बताया कि शिवसेना जिला प्रमुख एवं अखाड़ा समिति के अध्यक्ष प्रेम भारद्वाज,उस्ताद मोहन सुमन,संचालक चंदनसिंह महाराजा ने चामुंडा आश्रम अंबेडकर सर्किल में स्थित हनुमान बगीची में शिवसेना अखाड़े का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया।
वहीं दुर्गाशक्ति सेना के अखाड़े का शुभारंभ शिवसेना जिला प्रमुख प्रेम भारद्वाज एवं उस्ताद मोहन सुमन ने विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया।
मन्नू डॉन ओर गोलू नरवाल ने बताया कि ने शिवसेना युवाओं को ओर दुर्गाशक्ति सेना बालिकाओं को आत्मरक्षा,सनातन धर्म की सुरक्षा,एवं परंपराओं को जीवंत रखने के लिए अखाड़ों का संचालन करती है,जहां शिवसेना अखाड़े में उस्ताद एवं दुर्गाशक्ति सेना अखाड़े की संचालक मन्नू डॉन के द्वारा आत्मरक्षा के गुर ओर लट्ठबाजी,चकरी तलवार चलाना सिखाया जाएगा।
प्रेम भारद्वाज ओर उस्ताद मोहन सुमन ने बताया कि वर्तमान में भावी पीढ़ी जो नशे के साथ साथ गलत संगति में पड़कर खुद का शारीरिक ओर मानसिकरूप से नुकसान कर रहे है,उनको भी सनातन धर्म के प्रति आस्था जगाकर सुधारा जाएगा,जिससे मजबूत समाज और मजबूत राष्ट्र निर्माण में सहयोग किया जा सके।
उक्त मौके पर शिवसेना अखाड़े के हितेश,राम आयुष,कुणाल,युवराज,दुर्गाशक्ति सेना की रूबी,पूजा,नेहा,टीना,गुंजन, मनभर आदि मौजूद रहे