लोकेशन छबडा
रिपोर्ट माजिद राही
छबड़ा:राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय चांचौड़ा के पीईईओ नन्द लाल मीणा का स्थानांतरण उनके गृह जिले में हो जाने पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ब्लॉक छबड़ा के सदस्यों नें ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद वर्मा की अध्यक्षता में हिलव्यू होटल में सीनियर सदस्य डॉक्टर सगीर साद के नेतृत्व में दी भावभीनी विदाई इस अवसर शिवनारायण पारेता,हंसराज बैरवा,महेंद्र ढाका आदि सदस्यों नें राजस्थानी परम्परा अनुसार तिलक, चंदन लगा चुनरी का साफा बांधकर गुलाब का हार पहनाकर मीणा का स्वागत किया गया।मीणा को ब्लॉक समग्र शिक्षा छबड़ा के सभी स्टॉफ सदस्यों नें भी शुभकामनाएं देकर मीणा के कर्म क्षेत्र की प्रशंसा कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयीं।