शिक्षक संघ के जिला सभाध्यक्ष नागर व छीपाबड़ौद अध्यक्ष सुमन का भव्य स्वागत सम्मान राधाकृष्ण सहकारी की आम सभा सम्पन्न
छीपाबड़ौद 24 अप्रेल
राधाकृष्ण शिक्षा सहकारी की वार्षिक सभा जानकी रिसोर्ट बारां में सम्पन्न हुई!
इस अवसर पर राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सभाध्यक्ष रामकिशन नागर व छीपाबड़ौद तहसील अध्यक्ष धनराज सुमन का तिलक,अक्षत,माला व प्रतीक चिन्ह देकर के गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया गया!
इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा,सभाध्यक्ष जगदीश लववंशी,सलाहकार शिवलाल योगी सहित उपस्थित रहे!