शाहाबाद: देवोत्थान एकादशी पर खूब बिके गन्ने एवं मालाएं

शाहाबाद। कस्बे सहित समूचे उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को देवोत्थान एकादशी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस दौरान लोगों ने गन्नों की जमकर खरीदारी की शाहाबाद कस्बे सहित देवरी कस्बाथाना समरानिया केलवाड़ा राजपुर आदि कस्बों में शुक्रवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर लोगों ने गन्नू एवं फल फ्रूट सब्जियों आदि की जमकर खरीदारी की इस बार बरसात अधिक होने के कारण गन्ना की पैदावार भी अच्छी हुई है जिससे लोग दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ने भरकर बड़े कस्बों में बेचने के लिए पहुंचे वहां खरीददारों की काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली इस बार गन्नों की कीमत भी 10 से ₹15 तक है जो अच्छी पैदावार को दर्शाती है।