शाहाबाद। चिकित्सा विभाग द्वारा ब्लॉक कार्यालय में बुधवार दोपहर को ब्लॉक बैठक का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉ शेख आरिफ ने बताया कि ब्लॉक मीटिंग हॉल में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई साथ ही मौसमी बीमारियों, एएनसी, कुपोषण, परिवार कल्याण गतिविधि आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। ब्लॉक बैठक में डीपीएम दिलीप शर्मा, चिरंजीवी जिला कोऑर्डिनेटर डॉ राजश्री, सीएचसी/पीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीएनओ नीरज शर्मा, बीपीएम दीपक माली, एसीएफ संस्था प्रतिनिधि, एएनएम, सीएचओ, एलएचवी, पीएचएस, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट भुवनेश भार्गव