शाहाबाद। बारां पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना व जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हेमन्त कुमार गोतम पुलिस उपाधीक्षक शाहाबाद के सुपरविजन एवं मार्गदर्शन में राजपालसिंह थानाधिकारी केलवाड़ा मय जाप्ता द्रारा इलाका गश्त करता हुआ मोजा माधोपुरा पहुंचा जहां पर विश्वसनीय सूत्रो की सुचना के आधार पर माधोपुरा में चिरोंजीलाल सहरिया के मकान के परिसर में 10 बड़े बड़े पेड़ जामफल व जामुन व टमाटर व मेथी लगी हुयीं हैं जिन पेड़ों के बीच में 10 गांजे के पेड़ उगे हुये थे इस सुचना पर जाता मौके पर पहुंचा जहां पेड़ों के बीच में गांजे के 10 पेड़ उगे हुये थे जिसको पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया मुलजिम चिरोजीलाल पुत्र प्रभुलाल जाति सहरिया उम्र 35 साल निवासी माधोपुरा को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार किया प्रकरण संख्या 251 / 2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज किया गया। प्रकरण का अनुसंधान जारी हैं।