सीसवाली । पाटोन्दा ग्राम वासियों ने पिछले दिनों कालीसिंध नदी में आई बाढ़ से प्रभावित ग्रामवासियों की सहायता की कामना को लेकर शासन प्रशासन एवं सरकार की सद्बुद्धि के लिए मंगलवार रात्रि को ग्राम पाटोन्दा में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया । ग्रामवासियों ने बताया कि कालीसिंध नदी में पिछले दिनों आई भयंकर बाढ़ से पाटोन्दा ग्राम जलमग्न हो गया था तथा डेढ़ सौ से लेकर दो सौ कच्चे पक्के मकान ढह गये थे और ग्रामवासी बेघर हो गए थे ।शाशन प्रशाशन के सर्वे के बाद भी बाढ़ पीड़ितों को आज तक किसी प्रकार की सहायता नही मिली है जिससे ग्रामवासियों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है । ग्रामवासियों की मांग के बावजूद बाढ़ पीड़ितों को अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं पहुंची है । सांसद, मंत्री ,प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के ग्रामपंचायत के दौरे के बावजूद अभी तक ग्रामवासियों को किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गई है और अभी तक कई ग्रामवासी बेघर होकर दिवाली मनाने की तैयारियां कर रहे हैं ।मंगलवार रात्रि को ग्रामवासियों ने शासन प्रशासन एवं सरकार की सद्बुद्धि की कामना को लेकर सेंकडों ग्रामवासियों की उपस्थिति में ग्राम पाटोन्दा में सामूहिक सुंदरकांड पाठ एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया । पाटोन्दा की कई बस्तियां जलमग्न हो जाने से लगभग डेढ़ सौ मकान धराशाई हो गए जिनका सरकार एवं शासन प्रशासन ने जायजा लेने के बाद भी आज तक कोई सहायता नहीं की लगभग डेढ़ सौ व्यक्ति बेघर हो गए जिनको दिवाली आने के बाद भी किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली है । दुर्गाशंकर गोचर ,श्रवण प्रजापति ,मुकेश नागर,महावीर नागर , मुरारी लाल गुर्जर ,मोहन लाल केवट ,अमर लाल केवट, शिवपाल गुर्जर , सुंदर केवट ,इंद्रजीत केवट, राम सिंह केवट, धनराज, नरेंद्र केवट, अमृत प्रजापति, राधेश्याम सेन सहित सेंकडों ग्रामवासियों के कच्चे पक्के मकान बाढ़ में ढह गये जिनका दिवाली आने तक भी शासन प्रशासन ने किसी प्रकार की सुध नहीं ली इसलिए शासन प्रशासन एवं सरकार की सद्बुद्धि के लिए मंगलवार रात्रि को पाटोन्दा निवासियों ने सुंदरकांड पाठ एवं रात्रि जागरण का आयोजन करवाया। सुंदरकांड पाठ एवं रात्रि जागरण का आयोजन उदपुरिया ढाई कड़ी रामलीला कथा व्यास देवकीनंदन शर्मा के सानिध्य में हुआ जिसमें रामविलास मीणा ,मनोज कुमार शर्मा,सहित पाटोन्दा ग्रामवासियों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी । रात्रि जागरण एवं सुंदरकांड पाठ में सेंकडों पाटोन्दा निवासी महिला पुरुष उपस्थित रहे ।

रिर्पोट मनोज कुमार शर्मा