लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

छबड़ा:मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर नें बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककरवा ओर श्यामपुरा तथा गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटडी का निरीक्षण कर शाला सम्बलन भी किया गया।सम्बलन के दौरान पीईईओ राधेश्याम मालव ने बताया कि
बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटडी में 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस से 18 अगस्त तक लगभग विभिन्न प्रजाति के 200 पौधों का रोपण कर 75 वीं वर्षगांठ के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक शांति लाल साहू अध्यापक नरेंद्र,महावीर,अमित, अध्यापिका निशा,रंजना स्कूल के सभी विद्यार्थियों के साथ बाबूबलाल नागर भी पौधारोपण के समय मौजूद रहे।सन्दर्भ व्यक्ति नागर ने बालकों का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि आपके द्वारा लगाए पौधे जीवित रहे इसके लिए सभी बालक इन्हें गोद लेकर पाल-पोस कर पेड़ बनने तक रक्षा करें।प्रधानाध्यापक शांति लाल साहू ने हैण्डपम्प के पॉइंट में पानी की मोटर लगवाने की मांग की गयीं जिसपर संदर्भ व्यक्ति नागर ने उचित मंच को एसएमसी में प्रस्ताव लेकर आवेदन पहुंचाने को कहा गया।