बारां। राजकीय अस्पताल बारां में वर्तमान समय में थैलेसीमिया और जरूरतमंद लोगों को रक्तदान की बहुत कमी चल रही है इसी को देखते हुए रक्त मित्र शिक्षक संघ युवा की जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मूंडली ने मित्र हरीश गौतम के साथ ब्लड बैंक पहुंचकर शादी की सालगिरह को विशेष पल बनाने के लिए रक्तदान किया हरीश गौतम अपने जीवन में पहली बार रक्तदान करके बहुत शूखद महसूस किया वही महेंद्र सिंह मूंडली ने 8 वीं बार रक्तदान करके एक नया संदेश दिया और बताया कि अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह विशेष पलो के मौके पर युवाओं को रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए
error: नोट – आप आवाज पत्रिका की किसी भी सामग्री को कॉपी नहीं कर सकते हैं यदि आप ऐसा करते पाए जाते हैं तो आवाज पत्रिका द्वारा आपको कॉपी राइट लगा दिया जायेगा । एवम् कानूनी कार्रवाई की जायेगी ! धन्यवाद!!