भारतीय किसान संघ ने उप नारकोटिक्स विभाग कोटा को अफीम किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया ।
अजमेर. जिस बेटी को खुशी-खुशी घर से विदा किया उसकी मौत के बाद से मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। परिवार का हर सदस्य 3 माह पहले बिचौलिए की ओर से जेनिफर उर्फ पाटू के अन्तरजातीय विवाह को लेकर बनाए दबाव के बाद दी गई रजामंदी के पल को कोस रहा है। मुकेश पत्नी जेनिफर पर शादी में खर्च की रकम पीहर से लेकर आने का दबाव बना रहा था।
भगवानगंज यूआईटी कॉलोनी राधा स्वामी भवन के पास रहने वाले रॉनीदास ने बताया कि जेनिफर 5 बहन-भाइयों में सबसे बड़ी थी। पड़ोस में रहने वाला रमेश तीन माह पहले जेनिफर के लिए मुकेश केसवानी का शादी का रिश्ता लेकर आया। उनके इनकार के बाद भी रमेश घर पर अच्छा रिश्ता बताकर चक्कर लगाता रहा। आखिर वह परिवार के सदस्यों को राजी करने में कामयाब हो गया। मुकेश के परिवार की मौजूदगी में वैशालीनगर स्थित मंदिर में सिंधी रीति-रिवाज से शादी हुई। परिवार से जेनिफर की रोजाना बात होती थी। उसने आरोप लगाया कि मुकेश उसकी बहन जेनिफर को दहेज को लेकर परेशान कर रहा था। बुधवार देर रात पुलिस ने जेनिफर का शव मुकेश की निशानदेही पर बूढ़ा पुष्कर स्थित नाले से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को मोर्चरा में रखवाया है। गुरुवार सुबह पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी।सबसे बड़ी थी जेनिफर रॉनी ने बताया कि जेनिफर सबसे बड़ी थी। उसके बाद भाई रेमण्ड, बहन डेफनी, डिबिना और सबसे छोटा वह है। पिता जोन दास की विद्युत वितरण निगम में ड्यूटी पर करंट लगने से मौत के बाद पिता की जगह मां राजलीन दास अनुकम्पा नौकरी पर लगी थी।नहीं थम रहे आंसू बेटी के साथ हुई अनहोनी की सूचना पर बर में पदस्थापित राजलीन दास ड्यूटी से सीधे क्रिश्चियन गंज थाने पहुंची, जहां जेनिफर की हत्या की खबर के बाद से उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।पुष्कर ले जाने का था प्लान जेनिफर को मुकेश बुधवार को पुष्कर ले जाना चाहता था। उसके इरादे से अनजान जेनिफर ने मां राजलीन दास से आखिरी बार हुई बातचीत में यह बात कही थी। मुकेश उसे जीते जी पुष्कर तो नहीं ले जा सका, लेकिन बुधवार सुबह उसे हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए पुष्कर रोड चुना।शादी के खर्च को लेकर कर रहा था परेशान पड़ताल में सामने आया कि मुकेश शादी में हुए खर्चे को लेकर परेशान था। मृतका की मां राजलीना दास ने पुलिस को बताया कि मुकेश ने शादी में 4-5 लाख रुपए खर्च किए थे। वह जेनिफर पर मायके से पैसे लेकर आने का दबाव बना रहा था। उसने 26 दिन में तीन से चार बार उसको पीहर पैसा लेने भेजा। करीब 7 दिन पहले भी जेनिफर को घर भेजा, तब उसने अपनी सेवानिवृत्ति पर रुपए देने का वादा कर उसको वापस भेज दिया। इससे मुकेश नाराज था। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला देर शाम झालावाड़ पहुंचे, गर्म जोशी के साथ हुआ जोरदार स्वागत,देखिए ।
टोंक जिले के वनस्थली मोड़ से जोधपुरीया सड़क का निर्माण कार्य शुरू ,देखिए ।
स्कूल से लौट रही सात वर्षीय बालिका से पुजारी ने किया बलात्कार।
JLN मेडिकल कॉलेज में फंदे से झूलता मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव,देखिए ।
लड़कियों के वॉशरूम में लगाया हिडन कैमरा, रिकॉर्ड किए 1200 अर्ध-नग्न वीडियो, छात्र गिरफ्तार,